NURSE Full Form in Hindi – नर्स का फुल फॉर्म एवं नर्स बनने की जानकारी

NURSE Full Form in Hindi - नर्स का फुल फॉर्म एवं नर्स बनने की जानकारी

NURSE Full Form in Hindi – NURSE का फुल फॉर्म Nobility, Utility, Responsibility, Sympathy, Efficiency होता है। नर्स के फुल फॉर्म को हिंदी में नोबिलिटी, यूटिलिटी, रिस्पांसिबिलिटी, सिम्पथी, एफिशिएंसी कहा जाता है और इसका मतलब श्रेष्ठता, उपयोगिता, ज़िम्मेदारी, सहानुभूति, कार्य कुशलता होता है।

NURSE Full Form in Hindi

NURSE का फुल फॉर्म हिंदी में नोबिलिटी, यूटिलिटी, रिस्पांसिबिलिटी, सिम्पथी, एफिशिएंसी होता है।

  • N – नोबिलिटी
  • U – यूटिलिटी
  • R – रिस्पांसिबिलिटी
  • S – सिम्पथी
  • E – एफिशिएंसी

NURSE Full Form in English

नर्स का फुल फॉर्म इंग्लिश में Nobility, Utility, Responsibility, Sympathy, Efficiency होता है।

  • N – Nobility
  • U – Utility
  • R – Responsibility
  • S – Sympathy
  • E – Efficiency

NURSE का मतलब क्या है ? ( What is NURSE ? )

नर्स का मतलब हिंदी में उपचारिका होता है। नर्स का पूरा नाम पांच शब्दों जैसे की श्रेष्ठता, उपयोगिता, ज़िम्मेदारी, सहानुभूति, कार्य कुशलता ( क्षमता ) से मिलकर बना है। इनका मुख्य कार्य अस्पताल में मरीजों की देखभाल करना है। हॉस्पिटल में मरीजों और घायलों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित व्यक्ति जो पुरुष या महिला कोई भी हो सकता है उसे ही नर्स कहा जाता है। नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही कोई नर्स कहलाता है और नर्स हर प्रकार से डॉक्टर की सहायता करने में सक्षम है।

NICU Full Form in Hindi – एनआईसीयू का फुल फॉर्म मेडिकल में क्या है ?

अस्पताल या क्लिनिक में जो व्यक्ति मरीजों की देखभाल और सेवा करता है, उनको डॉक्टरों के द्वारा निर्देशित किये गए समय पर दवाएं देना है। नर्स मरीजों के अलग अलग तरह के भी चेकअप करता है जैसे की टेम्परेचर चेक करना, बीपी चेक करना, आदि। नर्स को मरीजों के हर एक रिकार्ड्स को मैंटेन करना होता है। नर्स बनने के लिए तीन कोर्स ANM, GNM और BSc Nursing किये जा सकते है।

Other Full Form of NURSE

  • Nurture, Universal, Responsible, Smart, Educated
  • Nobility, Understanding, Responsibility, Simplicity, Efficiency
  • Nobility, Usefulness, Righteousness, Sympathy, Efficiency

BPM Full Form in Hindi – बीपीएम का फुल फॉर्म मेडिकल में क्या होता है ?

Frequently Asked Questions

नर्स का फुल फॉर्म क्या है ?

NURSE का फुल फॉर्म Nobility, Utility, Responsibility, Sympathy, Efficiency होता है।

नर्स का कार्य क्या है ?

नर्स का कार्य मरीजों की देखभाल करना, समयसर चेकअप करना और उनको डॉक्टर द्वारा निर्देशित किए गए समय पर दवाएं देना है।

NURSE का मतलब क्या होता है ?

NURSE का मतलब उपचारिका होता है।

नर्स बनने के लिए कोनसे कोर्स होते है ?

नर्स बनने के लिए ANM ( Auxiliary Nurse Midwifery ), GNM ( General Nursing and Midwifery ) और BSc Nursing ये तीन कोर्स किये जा सकते है।

नर्स की सैलरी कितनी होती है ?

नर्स की सैलरी 10000 से 15000 तक प्रति महीने हो सकती है और जैसे जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे वैसे सैलरी भी बढ़ती है।

Previous articleMDM Full Form in Hindi – MDM का फुल फॉर्म सरकारी योजना में क्या है ?
Next articleDSP Full Form in Hindi – डीएसपी का फुल फॉर्म Police में क्या होता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here