LDC Full Form in Hindi – LDC का फुल फॉर्म Lower Division Clerk होता है। एलडीसी के फुल फॉर्म को हिंदी में लोअर डिवीजन क्लर्क कहा जाता है और इसका मतलब अवर श्रेणी लिपिक होता है।
LDC Full Form in Hindi
एलडीसी का फुल फॉर्म हिंदी में लोअर डिवीजन क्लर्क होता है।
- L – लोअर
- D – डिवीजन
- C – क्लर्क
LDC Full Form in English
LDC का फुल फॉर्म इंग्लिश में Lower Division Clerk होता है।
- L – Lower
- D – Division
- C – Clerk
NICU Full Form in Hindi – एनआईसीयू का फुल फॉर्म मेडिकल में क्या है ?
LDC का मतलब क्या होता है ? ( Meaning of LDC )
एलडीसी का मतलब हिंदी में अवर श्रेणी लिपिक होता है। LDC सरकारी संगठन में एक लिपिक पद होता है, जिसके अंतर्गत हर साल एलडीसी की परीक्षा आयोजित की जाती है। क्लर्क पद के लिए काफी भर्तियां निकलती रहती है जिसे परीक्षा के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। लोअर डिवीजन क्लर्क एक सरकारी संगठन में क्लर्क पद का पहला स्तर होता है। 4-5 साल पूरा करने के बाद LDC से UDC ( Upper Division Clerk ) के पद पर नियुक्त किया जा सकता है।
Other Full Form of LDC
- Leadership Development Conference
- Lighting Design Collective
- LATA Distribution Channel
- Least Derived Class
- Literacy Design Collaborative
- Long Distance Charges
- Land Development Code
- Load Dispatch Centre
- Least Developed Country
- Light Duty Cleaner
- Low Death Conflict
CDP Full Form in Hindi – सीडीपी का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है ?
Frequently Asked Questions
एलडीसी का फुल फॉर्म Lower Division Clerk होता है।
LDC का मतलब हिंदी में अवर श्रेणी लिपिक होता है।
लोअर डिवीजन क्लर्क एक सरकारी संगठन होता है जिसके अंतर्गत हर साल परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवार को क्लर्क पद के लिए नियुक्त किया जाता है। एलडीसी क्लर्क पद का शुरुआती स्तर है।
एलडीसी की सैलरी 15000 से लेकर 20000 प्रति महीना होती है।
एलडीसी सरकारी विभाग में एक अच्छा पद माना जाता है, क्योंकि लोअर डिवीजन क्लर्क की सैलरी हर महीने 20000 तक की मिल जाती है।