GNM Full Form in Hindi – GNM का फुल फॉर्म और कोर्स की जानकारी

GNM Full Form in Hindi - GNM का फुल फॉर्म और कोर्स की जानकारी

आज के इस लेख में हम आपको GNM का फुल फॉर्म क्या होता है ? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। अगर आप भी नर्सिंग से संबंधित आर्टिकल सर्च कर रहे है जैसे की GNM Full Form in Hindi तो आप सभी का हमारी इस वेबसाइट पर स्वागत है। जहाँ पर हम आपको जीएनएम के बारे में बहुत सी ऐसी जानकारियां देने वाले है जो आपके लिए महत्वपूर्ण होगी।

जीएनएम का नाम आपने काफी बार सुना होगा और शायद आप में से कई लोग जानते भी होंगे की GNM Kya Hota Hai ? हम आपको बता दे की GNM एक नर्सिंग कोर्स होता है। आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते है एवं डॉक्टर बनना चाहते है लेकिन कई बार किसी कारण की वजह से वह डॉक्टर की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है लेकिन फिर भी वह मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे है तो ऐसे उम्मीदवार के लिए GNM Course काफी अच्छा कोर्स माना जाता है।

कई लोगो को जीएनएम कोर्स के बारे में काफी कम पता होता है फिर भी वह GNM की पढ़ाई करने लगते है। हम आपको बता दे की किसी भी कोर्स की तैयारी करने से पहले एक बार उसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि बाद में हमें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इसलिए हमने आपको इस आर्टिकल में जीएनएम के बारे में संपूर्ण जानकारियां दी है जैसे की GNM Kya Hai, GNM में अपना करियर स्कोप और फायदे, GNM Course के लिए आवश्यक योग्यता, जीएनएम का पाठ्यक्रम, जीएनएम कोर्स की फीस, GNM की सैलरी कितनी होती है और बहुत सी ऐसी जीएनएम से संबंधित जानकारियां दी गई है।

GNM Full Form in Hindi

जीएनएम का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है। जीएनएम को हिंदी में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कहा जाता है और GNM का मतलब सामान्य पोषण एवं दाई होता है।

  • G – General
  • N – Nursing and
  • M – Midwifery

GNM Course Kya Hota Hai ?

जीएनएम एक Nursing Diploma Course है। जो लोग Medical Field में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए जीएनएम कोर्स एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। GNM Course लड़किया और लड़के कोई भी कर सकता है। जीएनएम का कोर्स 3.5 साल का होता है जिसमे 3 साल का GNM Syllabus होता है और 6 महीने का Internship होता है। इस कोर्स को करने के बाद एक Certificate मिलता है, जो यह बताता है की जिसके नाम यह सर्टिफिकेट जारी किया गया है, वह व्यक्ति एक Registered Nurse बन गया है।

CO Full Form

GNM में अपना करियर स्कोप

अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हो तो GNM Course आपके लिए सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की यह जीएनएम कोर्स B.Sc Nursing के बाद दूसरे नंबर पर आता है। यह कोर्स करने के बाद आपको किसी भी अस्पताल में नर्स की जॉब मिल सकती है। अगर आप चाहे तो सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते है। यह कोर्स करने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता होती है, जिनको पूरा करने के बाद ही आप यह जीएनएम कोर्स कर सकते है।

Registered Nurse बनने के बाद आपको Government Job भी मिल सकती है जैसे की सरकारी Hospitals में Primary Health Center, Community Health Center जैसी जगहों पर आपको सरकरी नौकरी मिल सकती है। आप चाहे तो किसी भी Private Hospital में भी नर्सिंग की नौकरी प्राप्त कर सकते है। इसी से आप एक अंदाजा लगा सकते हो की Nursing Candidates की आजकल कितनी ज्यादा डिमांड रहती है और हर एक नर्सिंग उम्मीदवार के लिए जॉब के अच्छे अवसर उपलब्ध होते है।

GNM Course के लिए आवश्यक योग्यता

जीएनएम कोर्स करने के लिए हर एक Candidates के पास कुछ निश्चित की गयी योग्यता होना अनिवार्य है, जो की इस प्रकार है –

  • Age Limit ( आयु सीमा )

GNM Nursing का साढ़े तीन साल का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी चाहिए।

  • Educational Qualifications ( शैक्षिक योग्यता )

भारतीय Nursing Council की वेबसाइट के अनुसार, विद्यार्थी को 12 वीं की परीक्षा विज्ञान प्रवाह ( Biology Group ) में पास करना आवश्यक होता है। हालांकि, उसमे यह भी उल्लेख किया गया है की 12 वीं की परीक्षा आर्ट्स प्रवाह में पास करने वाले छात्र भी यह जीएनएम कोर्स कर सकते है। विद्यार्थी को 12 की परीक्षा कम से कम 40% के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

GNM Course में Admission कैसे ले ?

हम आपको बता दे की जीएनएम कोर्स में प्रवेश करने के लिए 12 वीं की परीक्षा विज्ञान और आर्ट्स प्रवाह में 40% या उससे ऊपर अंको के साथ पास करना अनिवार्य है। यह कोर्स की आवश्यक योग्यता को पहचानते हुए GNM में एडमिशन फॉर्म को भरा जाता है।

सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होता है की आपको कहां और किस कॉलेज से GNM Course को करना है, फिर आपको सिलेक्ट की गयी कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करना होता है की यह कॉलेज इस कोर्स के लिए अच्छी है या नहीं।

GNM Nursing Course करने के लिए अधिकतर कॉलेजों में सीधे सीधे प्रवेश मिल जाता है और Government Colleges में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई Entrance Exam देने की जरुरत नहीं होती है, सिर्फ वह अपने 12 वीं के मेरिट के आधार पर एडमिशन ले सकता है। लेकिन कुछ बड़े बड़े प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश के लिए Entrance Exam आयोजित की जाती है तब वह एंट्रेंस एग्जाम देकर उसके मेरिट के आधार पर हम जीएनएम कोर्स में एडमिशन ले सकते है।

RTE Full Form

GNM Ki Fees Kitni Hoti Hai ?

जीएनएम यानि General Nursing Midwifery का 3 वर्ष 6 महीने का कोर्स करने में कितनी फीस लगती है यह बताना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि अलग अलग कॉलेजों में फीस का स्ट्रक्चर अलग अलग होता है। किसी कॉलेज में कम फीस होती है तो कोई कॉलेज अपनी सुविधाएं के हिसाब से ज्यादा फीस लेती है। लेकिन हम GNM की Avarage Fee की बात करें तो 70,000 से लेकर 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष लगती है। अगर आप Government College से जीएनएम की पढ़ाई करते है तो वहा प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले कम फीस होती है।

GNM Syllabus in Hindi ( पाठ्यक्रम )

GNM का कोर्स साढ़े तीन साल का होता है, लेकिन उसमे से 3 साल तक आपको प्रत्येक वर्ष अलग अलग विषयों की पढ़ाई करनी पड़ती है। GNM Course Ka Syllabus कुछ इस प्रकार का होता है –

First Year ( प्रथम वर्ष )

  • Anatomy and Physiology
  • Behavioral Science
  • Fundamentals of Nursing
  • Community Health Nursing 1

Second Year ( द्वितीय वर्ष )

  • Medical Surgical Nursing
  • Mental Health & Psychiatric Nursing
  • Computer Education

Third Year ( तृतीय वर्ष )

  • Midwifery and Gynecology
  • Community Health Nursing 2
  • Pediatric Nursing

Internship Period Syllabus

  • Educational Methods & Media for teaching in practice of Nursing
  • Introduction to Research
  • Professional Trends & Adjustment
  • Administration & Ward Management
  • Health Economics

GNM की Salary कितनी होती है ?

जीएनएम नर्सिंग का कोर्स पूरा करने के बाद यदि आप फ्रेशर नर्स के रूप में किसी प्राइवेट क्षेत्र में काम करते है तो कम से कम आपको 12,000 से लेकर 15,000 तक की सैलरी प्रति माह दी जाती है। यदि आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर रहे है तो उसमे आपको शुरुआत में 12,000 से 18,000 तक की सैलरी प्रति माह दी जाती है, लेकिन यदि आप सरकारी नौकरी में स्थायी रूप से काम कर रहे है तो आपको 30,000 से लेकर 35,000 तक की सैलरी भी मिल सकती है। नौकरी में आपके अनुभव और योग्यता के अनुसार यह सैलरी बढ़ती रहती है।

GNM Nursing का कोर्स करने के बाद कार्यपद ( Job Profile )

GNM Nursing का कोर्स पूरा करने के बाद हर एक उम्मीदवार के लिए रोजगार के बहुत सारे क्षेत्र खुल जाते है। आप सरकारी एवं प्राइवेट इन दोनों नर्सिंग क्षेत्रों में अपने अच्छे करियर के लिए कार्यपद हो सकते हो। यह कोर्स पूरा करने के बाद आप कई पदों पर कार्य कर सकते हो जैसे की –

  • स्टाफ नर्स के रूप में
  • उप नर्सिंग अधीक्षक
  • नर्सिंग ट्यूटर के रूप में
  • नर्सिंग के निदेशक
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स के रूप में
  • औद्योगिक नर्स
  • नर्सिंग कॉलेज में टीचर के रूप में
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्स के रूप में

FAQ ( GNM Full Form )

GNM का फुल फॉर्म क्या होता है ?

जीएनएम का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है।

GNM का मतलब क्या होता है ?

जीएनएम का मतलब हिंदी में सामान्य पोषण एवं दाई होता है।

GNM Course कितने साल का होता है ?

जीएनएम का कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है। जिसमे 3 साल का जीएनएम सिलेबस और 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।

नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कोन सा है ?

नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स B.Sc Nursing होता है, लेकिन GNM Nursing Course बीएससी नर्सिंग के बाद दूसरे नंबर पर आता है।

जीएनएम नर्सिंग की फीस कितनी होती है ?

जीएनएम नर्सिंग की फीस अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग होती है। लेकिन हम औसत फीस की बात करे तो 70,000 से लेकर 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष लगती है। सरकारी कॉलेजों में फीस निजी कॉलेजों के मुकाबले कम होती है।

जीएनएम की सैलरी कितनी होती है ?

जीएनएम की सैलरी शुरुआत में सरकारी और निजी क्षेत्रों में औसत 12 हजार से लेकर 16 हजार तक की होती है। लेकिन सरकारी क्षेत्र में स्थाई रूप से काम करने वाले उम्मीदवार की सैलरी 28 हजार से 35 हजार होती है। यह सैलरी आपके अनुभव के हिसाब से बढ़ती रहती है।

Conclusion

हमें आशा है की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको GNM Nursing Course से जुडी हर एक जानकारी दी है जैसे की GNM क्या होता है, GNM Full Form in Hindi, जीएनएम में Career Scope, जीएनएम कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता, GNM Course Kaise Kare, जीएनएम की फीस कितनी है, यह कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है और GNM से संबंधित कई जानकारियां दी है। हमें पूरी उम्मीद है की आपने यह जीएनएम से जुडी जानकारियां जरूर पढ़ी होगी।

अगर आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा तो आपको जीएनएम के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हो गयी होगी। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये, हमें आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।

Previous articleCO Full Form in Hindi / English – सीओ का फुल फॉर्म पुलिस में क्या है ?
Next articleECCE Full Form in Hindi – ईसीसीई का फुल फॉर्म Education में क्या है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here