CDP Full Form in Hindi – सीडीपी का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है ?

CDP Full Form in Hindi - सीडीपी का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है ?

CDP Full Form in Hindi – CDP का फुल फॉर्म Community Development Programme होता है। सीडीपी के फुल फॉर्म को हिंदी में कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम कहा जाता है और इसका मतलब सामुदायिक विकास कार्यक्रम होता है।

CDP Full Form in Hindi

CDP का फुल फॉर्म हिंदी में कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम होता है।

  • C – कम्युनिटी
  • D – डेवलपमेंट
  • P – प्रोग्राम

CDP Full Form in English

सीडीपी का फुल फॉर्म इंग्लिश में Community Development Programme होता है।

  • C – Community
  • D – Development
  • P – Programme

CDP का मतलब क्या होता है ? ( What is CDP ? )

CDP का मतलब हिंदी में सामुदायिक विकास कार्यक्रम होता है। भारत में इसी सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1952 में सीडीपी के माध्यम से की गई थी। सीडीपी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों पर था। अगर हम सीडीपी की बात करे तो इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करना और सामुदायिक विकास करना है।

DSP Full Form in Hindi – डीएसपी का फुल फॉर्म Police में क्या होता है ?

सीडीपी के अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में घर, पीने का स्वच्छ पानी, हॉस्पिटल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और बहुत सी ऐसी सुविधाओं को प्रदान करना है। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिससे गावों में रहने वाले लोगों को उनकी सामाजिक और आर्थिक परिस्थिति को सुधारने में मदद करता है।

Other Full Form of CDP

  • Community Development Project
  • Custom Defense Package
  • Command Data Processor
  • Certified Dementia Practitioners
  • Continuous Data Protection
  • Cisco Discovery Protocol
  • Combat Development Process
  • Coach Death Penalty
  • Collaborative Degree Programme
  • Child Development and Pedagogy
  • Component Development Platform
  • Change Display Picture
  • Craft Departure Point

NURSE Full Form in Hindi – नर्स का फुल फॉर्म एवं नर्स बनने की जानकारी

Frequently Asked Questions

CDP का फुल फॉर्म क्या होता है ?

CDP का फुल फॉर्म Community Development Programme होता है।

CDP क्या होता है ?

सीडीपी एक विकास कार्यक्रम है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच सभी प्रकार के भेदभाव को दूर करके सामुदायिक विकास करना है।

सीडीपी का मतलब क्या होता है ?

सीडीपी का अर्थ हिंदी में सामुदायिक विकास कार्यक्रम होता है।

सीडीपी का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

सीडीपी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों का विकास करना है।

CDP की शुरुआत किस साल में की गई थी ?

सीडीपी की शुरुआत 1952 की साल में की गई थी।

Previous articleDSP Full Form in Hindi – डीएसपी का फुल फॉर्म Police में क्या होता है ?
Next articleNICU Full Form in Hindi – एनआईसीयू का फुल फॉर्म मेडिकल में क्या है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here