NICU Full Form in Hindi – एनआईसीयू का फुल फॉर्म मेडिकल में क्या है ?

NICU Full Form in Hindi - एनआईसीयू का फुल फॉर्म मेडिकल में क्या है ?

NICU Full Form in Hindi – NICU का फुल फॉर्म Neonatal Intensive Care Unit होता है। एनआईसीयू के फुल फॉर्म को हिंदी में निओनेटल इंटेन्सिव केयर यूनिट कहा जाता है और इसका मतलब नवजात गहन चिकित्सा इकाई होता है।

NICU Full Form in Hindi

NICU का फुल फॉर्म हिंदी में निओनेटल इंटेन्सिव केयर यूनिट होता है।

  • N – निओनेटल
  • I – इंटेन्सिव
  • C – केयर
  • U – यूनिट

NICU Full Form in English

एनआईसीयू का फुल फॉर्म इंग्लिश में Neonatal Intensive Care Unit होता है।

  • N – Neonatal
  • I – Intensive
  • C – Care
  • U – Unit

CDP Full Form in Hindi – सीडीपी का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है ?

NICU क्या होता है ? ( Meaning of NICU )

NICU का मतलब हिंदी में नवजात गहन चिकित्सा इकाई होता है। बच्चे जब समय से पहले जल्दी पैदा होते हैं या फिर बच्चे का जन्म मुश्किल होता है तब उन बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती है। यही समस्या की सारवार के लिए बच्चों को हॉस्पिटल के निओनेटल इंटेन्सिव केयर यूनिट ( एनआईसीयू ) में रखा जाता है। NICU में नवजात शिशुओं को चिकित्सको और विशेषज्ञों की मौजूदगी में देखभाल मिलती है।

अधिकतर बच्चें ऐसे होते है जो जन्म के 24 घंटों के भीतर ही एनआईसीयू में चले जाते है। वह बच्चें को कितने समय तक एनआईसीयू में रखा जायेगा वह उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर ही निर्भर करता है। इसलिए ऐसे Premature ( समय से पहले जन्म लेने वाले ) बच्चों के लिए ही नवजात गहन चिकित्सा इकाई खोली गई है।

Other Full Form of NICU

  • Newborn Intensive Care Unit
  • Northern Inland Credit Union
  • North Island Credit Union

NURSE Full Form in Hindi – नर्स का फुल फॉर्म एवं नर्स बनने की जानकारी

Frequently Asked Questions

NICU का फुल फॉर्म क्या होता है ?

NICU का फुल फॉर्म Neonatal Intensive Care Unit होता है।

NICU का मतलब क्या होता है ?

एनआईसीयू का मतलब हिंदी में नवजात गहन चिकित्सा इकाई होता है।

एनआईसीयू क्या होता है ?

एनआईसीयू को उन नवजात शिशुओं के लिए बनाया गया है जिन बच्चों का जन्म समय से पहले होता है। उन बच्चों की सारवार के लिए उन्हें एनआईसीयू में चिकित्सको और विशेषज्ञों की देखरेख में देखभाल के लिए रखा जाता है।

एनआईसीयू में बच्चें कितने दिन तक रहते है ?

नवजात शिशु एनआईसीयू में कितने दिन तक रहेगा, यह उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर ही निर्भर रहता है।

Previous articleCDP Full Form in Hindi – सीडीपी का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है ?
Next articleLDC Full Form in Hindi – एलडीसी का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here