MDM Full Form in Hindi – MDM का फुल फॉर्म सरकारी योजना में क्या है ?

MDM Full Form in Hindi - MDM का फुल फॉर्म सरकारी योजना में क्या है ?

MDM Full Form in Hindi – MDM का फुल फॉर्म Mid Day Meal होता है। एमडीएम के फुल फॉर्म को हिंदी में मिड डे मील कहा जाता है और इसका मतलब सरकारी योजना में मध्यान्ह भोजन होता है।

MDM Full Form in Hindi

एमडीएम का फुल फॉर्म हिंदी में मिड डे मील होता है।

  • M – मिड
  • D – डे
  • M – मील

MDM Full Form in English

MDM का फुल फॉर्म इंग्लिश में Mid Day Meal होता है।

  • M – Mid
  • D – Day
  • M – Meal

MDM का मतलब क्या होता है ? ( Meaning of MDM )

MDM का मतलब हिंदी में मध्यान्ह भोजन होता है। मिड डे मील योजना भारत सरकार ( सेंट्रल गवर्नमेंट ) द्वारा चलाई जाने वाली एक Government Scheme है। इसके जरिये सरकारी स्कूल में पढ़ रहे सभी छोटी आयु के बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाता है, ताकि सरकारी स्कूल में सभी बच्चों को हर रोज पर्याप्त पोषण मिलता रहे।

BPM Full Form in Hindi – बीपीएम का फुल फॉर्म मेडिकल में क्या होता है ?

Other Full Form of MDM

  • Master Data Management
  • Medical Decision Making
  • Manufacturing Data Management
  • Mobile Device Management
  • Meta Data Manager
  • Masters of Digital Media
  • Mobile Data Management
  • Modern Device Management
  • Master of Design Methods
  • Master of Development Management

CDP Full Form in Hindi – सीडीपी का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है ?

Frequently Asked Questions

MDM का फुल फॉर्म क्या होता है ?

MDM का फुल फॉर्म Mid Day Meal ( मिड डे मील ) होता है।

एमडीएम का मतलब क्या है ?

एमडीएम ( मिड डे मील ) का मतलब हिंदी में मध्यान्ह भोजन होता है। यह भारत सरकार द्वारा संचालित Government Scheme है।

भारत में मिड डे मील की शुरुआत कब हुई ?

भारत में मिड डे मील की शुरुआत 15 अगस्त 1995 के दिन हुई थी।

मिड डे मील योजना क्या है ?

मिड डे मील योजना के जरिये सरकारी स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाता है, ताकि सभी बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलता रहे।

मिड डे मील का उद्देश्य क्या है ?

यह योजना का प्राथमिक उद्देश्य सभी छात्रों को पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक भोजन के द्वारा स्वास्थ्य लाभ देना है।

Mid Day Meal की सैलरी कितनी है ?

मिड डे मील की सैलरी की बात करे तो इन रसोईयों को अभी तक केवल 1500 रुपये का भुगतान किया जाता है।

Previous articleTamilnadu Ki Rajdhani Kya Hai – तमिलनाडु की राजधानी क्या है ?
Next articleNURSE Full Form in Hindi – नर्स का फुल फॉर्म एवं नर्स बनने की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here