आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनको पहले से ही ECCE के बारे में पता होगा, लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे भी होंगे जिनको ये नहीं पता होगा की ईसीसीई क्या होता है ? इसलिए आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप ECCE Full Form in Hindi को जानना चाहते है तो आप सभी लोग हमारे इस लेख को पूरा पढ़े ताकि सबको इसके बारे में पता चले।
अगर आप ईसीसीई फुल फॉर्म से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए या फिर अपने किसी प्रश्न के उत्तर के लिए हमारी इस वेबसाइट पर आये है, तो आप सभी लोग बिलकुल सही जगह पर आये है। क्योंकि हम आपको आज के इस आर्टिकल में ECCE से जुड़ी जानकारी जैसे की ईसीसीई का फुल फॉर्म, ECCE क्या होता है ?, ईसीसीई का उद्देश्य, ईसीसीई की मुख्य विशेषताएं क्या है ? जैसे कई और जानकारियां देने वाले है जिसे पढ़कर आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो।
ECCE Full Form in Hindi
ECCE का फुल फॉर्म Early Childhood Care and Education होता है। हिंदी में इसको हम अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के नाम से जानते है। ईसीसीई का मतलब बचपन की देखभाल और शिक्षा या फिर पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा होता है।
- E – Early
- C – Childhood
- C – Care and
- E – Education
ECCE क्या होता है ?
जैसे की हमने देखा की ईसीसीई Education से जुड़ा हुआ एक शब्द है। ECCE का फुल फॉर्म और मतलब जानने के बाद आपको ईसीसीई के बारे में थोड़ा बहुत पता तो चल ही गया होगा। लेकिन इसे हम विस्तार से जाने तो जैसे की सभी लोग जानते है की बच्चों के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है। हम आपको बता दे की ईसीसीई शब्द का प्रयोग बच्चों की शुरुआती शिक्षा के महत्त्व के लिए किया जाता है।
ECCE का गठन 2 अक्टूबर 1975 के दिन किया गया था और इसे समेकित बाल विकास सेवा के रूप में भी कई लोग जानते है। इस गठन में छोटे बच्चों की देखभाल और स्कूल की शिक्षा देने की सभी व्यवस्था की गयी है। बच्चों को सही दिशा में शिक्षा मिले इसलिए उन्हें अपनी आंगनवाड़ी में शिक्षा दी जाती है। इसका उद्देश्य 0 से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए है, जिससे बच्चों में मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक और रचनात्मक जैसी गतिविधिओं के द्वारा विकास हो सके।
ECCE का उद्देश्य क्या है ?
नेशनल ईसीसीई के मुख्य उद्देश्य की बात करे तो वह 0 से 6 वर्ष की आयु के छोटे बच्चों के लिए होता है। हर बच्चों के जीवन के शुरुआती 6 साल बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, क्योंकि इसी समय बच्चों का मानसिक विकास होता है। अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो सभी बच्चों के जीवन के शुरुआत के 6 साल में उनकी गुणवत्तापूर्ण देखभाल करना एवं शिक्षा के प्रति हमारा कर्तव्य यह दोनों आवश्यक हो जाता है।
जैसे की हम सब जानते है की सभी बच्चों के विचार, व्यवहार, शारीरिक गुण, भावनात्मक और रचनात्मक गुणों में भिन्नता होती है। इसलिए छोटे बच्चों के विकास क्षेत्रों पर ध्यान देना आवश्यक हो जाता है। वैसे तो ईसीसीई के कई सारे उद्देश्य होते है, लेकिन 3 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षित, उच्च गुणवत्तापूर्ण, शुद्ध पौष्टिक खाना, स्वच्छ वातावरण, सही देखभाल और शिक्षा के प्रति हमारे कर्तव्य को सुनिश्चित करना ही ECCE का मुख्य उद्देश्य माना जाता है।
ECCE की मुख्य विशेषताएं
ईसीसीई की कई सारी विशेषताएं 0 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए होती है, लेकिन उनमे से हम आपको कुछ विशेषताएं बताने वाले है जो की इस प्रकार है –
- 3 से 6 साल की आयु के बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को सुनिश्चित करना ही ईसीसीई की प्राथमिक विशेषता मानी जाती है।
- ईसीसीई के तहत बच्चों के स्वास्थ्य पर जोर दिया जाता है, ताकि उन्हें शुद्ध और पौष्टिक भोजन मिल सके।
- छोटे बच्चों की सही तरह से देखभाल करना और उन्हें शिक्षा के प्रति जागृत करना एवं उन्हें शिक्षा के माहौल में ले जाना यही ईसीसीई की एक बड़ी विशेषता है।
Other Full Form of ECCE
- European Council of Civil Engineers
- Effective Calcium Carbonate Equivalent
- Extensible Computational Chemistry Environment
- European Conference on Cognitive Ergonomics
- Examination for the Certificate of Competency in English
- Extra Capsular Cataract Extraction
- Emeritus Certified Cost Engineer
- Exploring Church Careers Event
FAQ ( ECCE Full Form )
ECCE का फुल फॉर्म Early Childhood Care and Education होता है।
ईसीसीई का मतलब हिंदी में बचपन की देखभाल और शिक्षा होता है या फिर आप इसे पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के नाम से भी जान सकते हो।
ईसीसीई का मुख्य उद्देश्य 0 से 6 साल की आयु के छोटे बच्चों की देखभाल करना और शिक्षा के प्रति हमारी जागरुकता है, जिससे बच्चों में मानसिक विकास हो सकता है।
छोटे बच्चों के मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और रचनात्मक विकास को सुनिश्चित करना ही ईसीसीई की प्रमुख विशेषता मानी जाती है।
Conclusion
आपने इस आर्टिकल का लेख पूरा पढ़ा होगा तो आपको ECCE से संबंधित जरुरी माहिती मिल चुकी होगी जैसे की ECCE Full Form in Hindi, ईसीसीई क्या होता है ?, ECCE का मुख्य उद्देश्य और विशेषताएं, ईसीसीई के कुछ अन्य फुल फॉर्म्स। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये और पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।